


atm fraud by a team gang
Complain Detail:-> मेरे द्वारा पंजीकृत ऍफ़ आई आर क्रमांक FIR No. ००१२ दिनांक १६/०१/२०१८ थाना लेर जिला रीवा मध्य प्रदेश इस प्रकार है फरियादी उपरोक्त उपस्थित थाना आकर एक किता लिखित आवेदन पत्र खुद का दस्तखती पेश किया जिसकी नकल अक्षरस जैल है प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना लौर जिला रीवा म.प्र. मान्यवर निवेदन है कि मैं प्रार्थी रामसजीवन पटेल पिता श्री सालिक प्रसाद पटेल उम्र 47 वर्ष ग्राम इटहा कला थाना लौर का निवासी हूँ तथा एस.ई.सी.एल. चिरमरी में फोरमैन इन्चार्ज के पद पर कार्यरत हैं कुराशीया एस.बी.आई में मेरा खाता नंबर 11287262173 है जिसका मैने एटी एम कार्ड बनवाया है ए टी एम कार्ड का नंबर 5196 1901 3093 4732 है उक्त खाते में मैने अपना मोबाइल नं. 8120360869 लिंक करवाया हूँ दिनांक 11/01/18 को मैं अपने ग्रह ग्राम इटहा आया था उसी दिनांक को देवतालाब के एटीएम बूथ में करीब 12 बजे दोपहर पैसा निकालने गया मैंने मशीन में एटीएम कार्ड डाला जो काम नही किया वहाँ पर पूर्व से मौजूद 04 लडको में से एक लडके ने कहा कि अपना कार्ड दीजिये मैं देखता हूँ मैंने अपना कार्ड उसे दिया उसने प्रयास किया तो 10000/ रू निकले जो मैंने रख लिया व कार्ड लौटाया जो कार्ड भी रखलिया व अपने घर चला गया दिनांक 12/01/18 को रीवा से चलकर 13/01/18 को अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो गया दिनांक 14/01/18 को करीब 11 बजे दिन में मोबाइल में मैसेज आया जिसमें दस हजार रूपये निकालने का मैसेज था तब मैंने पुराने मैसेज को देखना शुरू किया तो 11/01/18 से 14/01/18 के मध्य मेरे खाते से 371002/ रूपये निकल चुके थे तब मैं भागकर अपनी ब्रांच में गया व अपना खाता लाक करवाया तथा घर जाकर देखा तो मेरे पास जो एटीएम था उसमें एटीएम धारक का नाम चंचल सिहं व कार्ड नंबर 5196 1900 3388 3754 था जो मेरा नहीं था तब मुझे पता चला कि दिनांक 11/01/18 को एटीएम बूथ में मदद करने का बहाना बनाकर उक्त अज्ञात लडके ने मेरे साथ छल कपट करके मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरा रकम विभिन्न माध्यमो से निकाल लिया खाते में लिंक उपरोक्त मोबाइल मैं चिरमिरी में छोड आया था इस कारण मैं मैसेज नही देख पाया था अस्तु निवेदन है कि उक्त अज्ञात के विरूद्ध कार्यवाही करने की महान क्रपा की जाये प्रार्थी एस डी 16/01/18 रामसजीवन पटेल ग्राम इटहा कला मोन 8120360869 मोंन 9131239408 महोदय मेरे अकाउंट से ८०००० रुपये राघबेन्द्र सिंह अकाउंट न १०९९०१५५६७१६ में ८०००० देबब्रता मैत्री अकाउंट नो २०४३६७९६८३५ में कुल मिलकर १९ बार ए टी ऍम का उपयोग हुआ है जिसमे १ बार सीधी गूढ़ ए टी ऍम ४ बार अल्लाहाबाद १२ बार ए टी ऍम रीवा ज़िले में तथा २ बार शोरूम में उपयोग किआ गया है परन्तु आज दिनांक तक न तो १९ बार ए टी ऍम निकासी की सी सी टी वी फ़ुटेज निकली गई न ही अन्य कार्यवाही की गई है
- Complained by ramsajeevan patel
- No of Views 381
Comments (0)