


fraud in 94000 thousand rupees
Complain Detail:-> प्रार्थी के साथ साइबर धोखाधड़ी के सम्बन्ध में ।महोदय , सविनय निवेदन है कि शुभम कुमार कानपुर शहर का निवासी है। प्रार्थी को समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि शिस्को टावर कम्पनी जिसका पंजीकृत कार्यालय 9 वा तल टेलीफोन बिल्डिगं वीएस मार्ग दादर ( डब्लू) मुम्बई महारास्ट्रा -400028 जिसके कि एम0डी0 नरेश कुमार पुत्र रिशिपाल है। प्रार्थी ने टावर लगाने हेतु आँनलाइन सम्पर्क किया जिसपर प्रार्थी की बातचीत उक्त नरेश कुमार से प्रारंभ हो गयी नरेश कुमार द्वारा अगवत करया गया कि प्रार्थी व उसकी कम्पनी कानूनी रुप से पंजीकृत है एवं उसकी कम्पनी द्वारा हजारों की तादाद मे टावर आवश्यकतानुसार स्थापित / लगवाये गये है, इसकी के परिपेक्ष्य मे सर्वप्रथम प्रार्थी से रजिस्ट्रेशन के नरेश कुमार द्वारा ई-मेल में मैसज कम्पनी के एकाउण्ट नं0 -1565101274100 IFSC code-CNRB0001565 नाम - सुमन पाण्डेय के खातें मे नगद भुगतान करवाया जिसकी जमा रसीद की पर्ची की छायाप्रति अवलोकनार्थ संलग्न कर रहै है। उसके पश्चात् प्रार्थी से कहा कि उसके द्वारा जमीन जिसपर टावर लगना है कम्पनी ने स्वीकृत कर लिया है रजिं0 फीस-1500 रुपया की मांग की कहा कि केनरा बैक पीतमपुरा दिल्ली सुमन पाण्डेय एकाउण्ट नं0-1565101274100 पर जमा कर दे ये सभी रुपया रिफन्ड हो जावेगा।इसके बाद जिसका एन0ओ0सी0 चार्ज मुबलिग 25,000/-रुपया अपको जमा करना है। जिसपर प्रार्थी ने तत्काल मुबलिग 25,000/-रुपया उपरोक्त बैक मे सुमन पाण्डेय के खाते मे जमा कर दिया जिसकी जमा कर दिया बैक द्वारा जमा रसीद है। उसके पश्चात् प्रार्थी से करेन्सी एक्सचेन्ज चार्ज मुबलिग 67,500/-रुपया से मांग की जिसको प्रार्थी ने किसी प्रकारसे उधार मांग कर उपरोक्त के माध्यम से जमा कर दिया सुमन पाण्डेय के खाते में इस प्रकार के प्रार्थी से कुल मुबलिग 94,000/-रुपया जमा करा लिया एवं आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र टावर लग जावेगा जब प्रार्थी ने काफी समय व्यतीत होने के बाद सम्पर्क किया तो निरन्तर हीला हवाली व लपरवाही करते हुए समय व्यतीत किया जा रहा है। एवं प्रार्थी ने काफी जोर दिया तो कहा कि पूरा पैसा रिफन्ड हो जायेगा पैसा आपके खाते मे वापस कर दिया जायेगा। आपकी फाइल कैन्सिल विभाग मे डाल दी गयी है आपके एकाउण्ड मे पैसा आ जावेगा एवं निरन्तर प्रार्थी से फोन पर सम्पर्क करने के बाद लअब न तो प्रार्थी से सम्पर्क कर रहा है एवं न ही प्रार्थी द्वारा किये जा रहे फोन का जवाब ही दे रहा है। उक्त नरेश कुमार ने प्रार्थी के साथ ठगी कर ली पैसा हडप लिया है एवं धोखाधड़ी कर प्रार्थी की जमा पूँजी लूट लिया है। प्रार्थी की आर्थिक स्थति काफी खराब हो गयी है। अत- श्रीमान् जी से निवेदन है कि प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके नरेश कुमार व सुमन पाण्डेय को दाण्डित किया जावे व सक्त सक्त कार्रवाई करने का कष्ट करें। महान दया होगी। 1- 1500 REGISTRATION FEES PAID 2-25000 Lease Hold Tax/ NOC Charge paid3- 67500 Currency Exchange charge paid = Total-94000 अपराधी नरेश कुमार का मो-6399760562,6399760626 जो चालू है व सुमन पाण्डेय एकाउण्ड नं0 1565101274100 केनरा बैक पीतमपुरा दिल्ली है। जो कि चालू है। वह खाते मे दो लाख रुपये भी है। जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए दोनो अपराधी को गिरफ्त लिया जावें।
- Complained by shubham
- No of Views 227
Comments (0)